मुंबई| लोकप्रिय अमेरिकी टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के चरित्र जॉन स्नो की बड़ी प्रशंसक अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि वह इस शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगी।
कटरीना (34) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की तस्वीर साझा की, जिसमें वह जनजातीय-प्रेरित स्विमवेयर पहने और पैरों में चांदी के पाजेब पहने हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने इस टीवी श्रंखला का हिस्सा बनने की बात कही।
https://www.instagram.com/p/BYGGnY3AKzQ/
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “क्या मैं ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर सकती हूं..प्लीज..मुझे जॉन स्नो बेहद पसंद हैं। कृपया शो में मुझे ले लीजिए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’