नई दिल्ली | दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अत्यंत भयंकर चक्रवात ‘अम्फान’ के तीव्र तूफान का रूप लेने के बाद भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के लिए अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने एक बयान जारी कर कहा, “अत्यंत भयंकर चक्रवात अम्फान ने दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र तूफान का रूप ले लिया है। यह बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में छह घंटे के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर/उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।”
भारतीय मौसम विभाग ने आगे चेताते हुए कहा, “अगले छह घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है। उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में तेज रफ्तार पकड़ने के साथ ही इसके 20 मई की दोपहर या शाम को पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन