बीजिंग। फास्ट फूड क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने सोमवार को घोषणा कर कहा कि वह निवेशकों के एक समूह के साथ साझेदारी करेगी, जिसके साथ मिलकर अमेरिका के बाहर सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी की स्थापना की जाएगी।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीआईटीआईसी लिमिटेड, सीआईटीआईसी कैपिटल, कार्लाइल ग्रुप और मैकडोनाल्ड्स के बीच एक सामरिक भागीदारी के गठन के द्वारा एक नई कंपनी मास्टर फ्रेंचाइजी की स्थापना की जाएगी।
यह फ्रेंचाइजी चीन और हांगकांग में अगले 20 साल की अवधि के दौरान मैकडॉनल्ड्स के कारोबार की देखरेख करेगी।
यह नई कंपनी चीन और हांगकांग पर मैकडॉनल्ड्स के कारोबार का अधिग्रहण और सीआईटीआईसी व सीआईटीआईसी कैपिटल के साथ नई इकाई में नियंत्रण करेगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी