✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

नीतीश कुमार

चुनाव परिणाम नीतीश को साम्प्रदायिक शक्तियों को पनाह देने की सज़ा देगा : आसिफ

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मिनोरटीज़ फ़्रंट के  अध्यक्ष एस एम आसिफ ने बिहार की जनता को बदलाव के पक्ष में मतदान करने के लिए शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साम्प्रदयिक शक्तियों को संरक्षण देने की सज़ा मिलना निश्चित है। बिहार के बाद पूरे देश से अब एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा।
आसिफ ने बिहार चुनाव प्रचार से लौटने के बाद यहां अपने बयान में कहा है कि एन डी ए के नेताओं और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत विरोधी साम्प्रदायिक विभाजन की मंशा से एन आर सी और सीएए के मुद्दों को जोर शोर से उठाया। जिसे बिहार ने सिरे से खारिज कर दिया है। आसिफ ने कहा कि उन्हें समझ लेना चाहिए उनके इन मुद्दों पर पहले दिल्ली चुनाव में अब बिहार चुनाव में जनमत संग्रह हो चुका है। जनता ने दोनों मुद्दों को अस्वीकार कर दिया है। इसलिए  उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए और एनआरसी तथा सीएए  का राग अलापना बंद कर देना चाहिए। । आसिफ ने कहा कि वह समझ लें कि दो दर्जन हेलीकाप्टरों से वे जनता को भरमा नहीं सके हैं। सरकारी साधन धन-बल के इस्तेमाल के बावजूद एनडीए नेताओं को यह आभास नहीं था कि जहां उनका उड़नखटोला उतरा वह ज़मीन उनकी नहीं थी।  जनता ने उनके खिलाफ जो फरमान जारी किया है, उसकी घोषणा 10 नवम्बर को हो जाएगी।
आसिफ ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि बिहार में दीवाली का त्योहार इस बार दो बार मनाया जाएगा एक  नीतीश की विदाई वाले दिन और एक रामचंद्र जी के अयोध्या लौटने वाले दिन। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के सभी सर्वेक्षण भाजपा जेडीयू की घर वापसी की शहनाई बजा रहे हैं। बिहार के आत्म सम्मान की विजय निश्चित है।

About Author