✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

छत्तीसगढ़ पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

रायपुर | छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। यहां के श्री नारायण अस्पताल के एक मेडिकल बुलेटिन ने यहां कहा कि जोगी को दोपहर लगभग 1.30 बजे कार्डिएक अरेस्ट हुआ। और डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत की, लेकिन असफल रहे और जोगी ने लगभग 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

जोगी को दिल का दौरा पड़ने के बाद 9 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह कोमा में चले गए थे।

अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने 10 मई को मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि कुछ समय से जोगी के मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है, जिससे ब्रेन डैमेज हो रहा है। इस स्थिति को हाइपोक्सिया कहा जाता है।

राजनीति में शामिल होने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) छोड़ देने वाले जोगी मरवाही क्षेत्र से विधायक थे।

जब 2000 में मध्यप्रदेश से विभाजित होकर छत्तीसगढ़ बना तो वह इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2003 में राज्य के पहले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराया और 2018 तक शासन किया। जोगी ने पार्टी नेताओं के साथ मतभेदों के कारण 2016 में कांग्रेस छोड़ दी थी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन किया था। लेकिन 2018 में इसका प्रदर्शन बराबर निराशजनक रहा।

–आईएएनएस

 

About Author