विजय गौड़
नई दिल्ली: जनमत समाचार पत्र की सक्रिय भागीदारी से भागीदारी जन सहयोग समिति, राष्ट्रीय ख्यति प्राप्त स्वेच्छासेवी सामाजिक संस्था द्वारा लिंगयास विद्यापीठ एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर लिंग भेदभाव के प्रति जागरूकता में युवा वर्ग का योगदान विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण – वेबिनार का आयोजन कर रही है आयोजन में दिल्ली एवं हरियाणा की राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रमुख भागीदारी रहेगी कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र एवं तकनीकी सत्र के मुख्य अतिथि क्रमश: ज्योतिका कालरा सदस्या राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार एवं राजेंदर पाल गौतम महिला एवं बाल विकास मंत्री, दिल्ली सरकार रहेंगे तथा कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र एवं तकनीकी सत्र की अध्य्क्षता क्रमश: रेणुका मिश्रा आई० पी० एस० अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस एवं श्यामला एस० कुंदर सदस्या राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार करेंगी तकनीकी सत्र में उद्घाटन भाषण जिला एवं सत्र न्यायाधीश कँवल जीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण करेंगे।
राष्ट्रीय वेबिनार में हरियाणा से दानिश गुप्ता चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कैथल , पंजाब से कौस्तुभ शर्मा आई० पी० एस० महानिरीक्षक पुलिस , हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस डॉ मोनिका भुतुंगुरु आई० पी० एस०, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से जीतेन्दर चढ्ढा निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं दिल्ली से डॉ गरिमा तिवारी सहायक आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है राष्ट्रीय सेवा योजना गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली , राष्ट्रीय सेवा योजना जे० सी० बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हरियाणा , राष्ट्रीय सेवा योजना डी० ए० वी० यूनिवर्सिटी पंजाब , राष्ट्रीय सेवा योजना कुरुछेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा एवं फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान भी राष्ट्रीय वेबिनार के सह भागीदार है।
कार्यक्रम के मॉडरेटर एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र एवं तकनीकी सत्र में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ राजेंदर धर सलाहकार लिंगयास विद्यापीठ एवं सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति ब्रिगेडियर प्रोफेसर ( डॉ० ) वी० पी० सिंह करेंगे कार्यक्रम में गूगल फॉर्म से रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रथम 5000 लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का इ – प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/tioNVWVu7hJy9xbL8 से रजिस्ट्रेशन कर 12 अगस्त 2021 को भागीदारी जन सहयोग समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक द्वारा कार्यक्रम से जुड़ा जा सकता है कार्यक्रम में प्रोफेशनल कंपनी दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड टेक्निकल सहायता देगी।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी