नई दिल्ली :ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के संस्थापक आसिफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है मुट्ठी भर लोग देश की आपसी गंगा जमुनी सभ्यता को अपनी गलत बयानबाजी से तार तार का नफरत फैलाने वाली की बातों में ना आए देश की एकता अखंडता सर्वोपरि है आपसी सौहार्द और भाईचारे के स्तंभ पर टिका रहता है इसे बरसों से गिराने की प्रयास की जा रही है और आज के डेट में इसमें और वृद्धि हुई है नफरत की गोरी क्या बे बंदूक से निकलती है तो वह गोली नहीं पहचानती कौन मुसलमान है कौन हिंदू कौन स्वर्ण कौन दलित सीधे-साधे इसके शिकार हो जाते हैं
डॉ आसिफ ने कहा मैं सरकार से मांग करता हूं जिस प्रकार देश की जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून बनाया गया है हमारी पार्टी उसका स्वागत करती है साथ ही यह भी मांग करती है के देश के अंदर झूठा प्रचार कर जो अल्प संख्यक ओं को बदनाम करने का मुट्ठी भर लोग साजिश कर रहे हैं देश में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ रही बेरोजगारी पर नियंत्रण के लिए भी सरकार नए कानून लाए जिस प्रकार तीन तलाक धारा 370 किसी कानून पास किया है मुट्ठी भर लोग अल्पसंख्यकों के विरुद्ध यह झूठा प्रचार करने में लगे रहते हैं के मुसलमान आबादी बढ़ाने के लिए चार शादी करते हैं और अधिक बच्चा पैदा करते हैं 2040 तक हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे और मुसलमान बहुसंख्यक आज भारत मैं 14% मुस्लिम आबादी है और 80% हिंदू आबादी है 2011 जनगणना के अनुसार आबादी बढ़ने का आंकड़ा बराबर था तो कैसे हिंदू अल्पमत में आ जाएंगे यह सोचनीय विषय है आप सब अपने अपने क्षेत्र में अपने अड़ोस पड़ोस में नजर दौड़ा कर देखें कितने मुसलमानों ने एक साथ चार शादी कर रखी है बस झूठा प्रचार कर हिंदू भाइयों को भ्रमित किया जाता है यह भी जोर शोर से प्रचार किया जाता है कि जिस समय भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ पाकिस्तान मैं 12 से 13% हिंदू थे जो आज घाट कर केवल 4% रह गए हैं या तो उनको मार दिया गया या उनका धर्म परिवर्तन करा लिया गया सच्चाई यह है के पाकिस्तान दो भागों में बांटा था पश्चिम पाकिस्तान पूर्वी पाकिस्तान 1971 के बाद पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना जहां आज भी हिंदू है और जो 4% हिंदू जनसंख्या पश्चिम पाकिस्तान में थी आज भी है
लेकिन यह दुष्प्रचार किया जाता रहा है नफरत फैलाने वाले मुट्ठी भर पाकिस्तान में भी हैं और भारत में भी यह पाकिस्तान जाना था देश के बंटवारे के बाद भारत से मुसलमान पाकिस्तान चले गए और पाकिस्तान से हिंदू भारत आ गए यह भी पूरे जोर पर प्रचार किया जाता है कि जो भी भारत में मुसलमान है पाकिस्तान का समर्थक और एजेंट है जबकि अब तक पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़े गए हैं उस में कितने मुसलमान हैं उस सरकारी आंकड़े को नहीं बताया जाता जबकि भारत के हर मुसलमानों को देश का गद्दार और पाकिस्तान का जासूस कहकर लोगों को भड़काया जाता है डॉक्टर आसिफ ने कहा देश के वह लोग गद्दार है जो भारत के बैंकों से कई लाख करोड़ कर्ज लेकर बैठ गए या देश छोड़कर भाग गए जिससे देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई उसमें कितने किस मुसलमान का नाम सामने आया यह नफरत भरी झूठे प्रचार प्रचार करने वाले कितनी बार इस सच्चाई को उठाते हैं हमारी सरकार से मान है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कानून लाए ताकि जीवन भर जेल से बाहर ना आ सके क्योंकि यह लोग देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है झूठे प्रचार करने वाले किस देश के एजेंट है जो भारत में देशभक्ति का चोला ओढ़कर देश को बर्बाद करना चाह रहे हैं इनकी जांच होनी चाहिए देश की सभी पार्टियां एक साथ मिलकर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लोगों को जागरूक नहीं करेंगे ऐसे लोग समाज में जहर गोलघर देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर देंगे जिसकी जिम्मेदार वृक्ष की सभी पार्टियां भी होंगी
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी