मुंबई। शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के साथ देशभर में ट्रेलर, संगीत, गीत, एक्शन से धूम मचा रहे हैं। इसके शानदार डायलॉग लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। शाहरुख इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रईस’ की प्रचार गतिविधियों में व्यस्त हैं।
फिल्म के प्रचार के दौरान एक शानदार वाकया हुआ। ‘रईस’ नाम ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और शाहरुख को भी रईस से मिलने का मौका मिला।
शाहरुख ने महबूब स्टूडियो में एक साथ 11 रईसों के साथ मुलाकात की। असल जिंदगी के रईस नाम वाले लोगों से शाहरुख ने निजी तौर पर मुलाकात की और उनसे उनके बारे में पूछा। वह बहुत खुश हुए, जब उन सभी 11 लोगों ने अपना परिचय रईस के रूप में देते हुए उनसे हाथ मिलाया।
शाहरुख खान ने इन 11 रईसों के साथ समय बिताया और मौज-मस्ती के साथ उन्हें अपने साथ सहज महसूस कराया। ये असली रईस फिल्मी ‘रईस’ के साथ मुलाकात को ताउम्र याद रखेंगे। उनके लिए यह एक सपना सच होने जैसी बात है।
शाहरुख कहते हैं, “रईस का मतलब सिर्फ पैसे वाला नहीं होता, रईस का मतलब दयालु भी होता है।”
मारधाड़ से भरपूर ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’