✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Jammu: Commuters during a chilly winter morning in Jammu on Dec 16, 2017. The Met has forecast cold, dry weather till Monday adding that the existing cold wave conditions in Jammu and Kashmir were likely to continue during this period. (Photo: IANS)

जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार से बारिश, बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में बीती रात छाए बादलों से बुधवार को न्यूनतम तापमान में काफी सुधार हुआ। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार से राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ राज्य में दस्तक दे रहा है। इसके शुक्रवार और शनिवार को सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान बारिश व बर्फबारी हो सकती है।”

उन्होंने कहा कि रातभर छाए बादलों के बाद बुधवार को पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ जबकि पहलगाम में 1.4 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

लद्दाख क्षेत्र का कारगिल कस्बा सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नौ डिग्री कम दर्ज हुआ। लेह में तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

जम्मू शहर में तापमान 13.1 डिग्री, कटरा में 12 डिग्री, बटोटे में 9.5 डिग्री, बनिहाल में 6.2 डिग्री, भदरवाह में 5.9 डिग्री और उधमपुर में तापमान 10.8 डिग्री दर्ज हुआ।

–आईएएनएस

About Author