श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया। कार्रवाई में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में स्थित पारे मोहल्ले में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह इलाके को घेर लिया।”
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल जब इलाके में घेराबंदी बढ़ा रहे थे, तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
उन्होंने कहा, “इस कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और एक जवान घायल हो गया।”
गोलीबारी रुक गई है, लेकिन इलाके में खोजबीन जारी है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी