श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में सर्दियों की छुट्टी के बाद शनिवार को स्कूल दोबारा से खुले। हालांकि दक्षिण कश्मीर के स्कूल 12 मार्च से खुलेंगे। शहर में सुबह बस स्टॉप पर अपनी अपनी बसों का इंतजार करते बच्चे चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए अपने परिजनों के साथ खड़े दिखाई दिए।
हालांकि पिछले करीब 30 वर्षोँ से जब से यहां आतंकवाद शुरू हुआ है, बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है और इसकी सिर्फ सर्दी नहीं है बल्कि बिगड़ती कानून व्यवस्था भी इसका बड़ा कारण है।
उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूल पांच मार्च से दोबारा खुलने थे लेकिन प्रशासन ने शोपियां गोलीबारी घटना के मद्देनजर स्कूलों एवं कॉलेजों सहित सभी शिक्षा संस्थानों को बंद ही रखने का फैसला किया।
गौरतलब है कि शोपियां के पहनू इलाके में चार मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आंतकियों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल