श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद हुए प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में एक नागरिक घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाजिन क्षेत्र में हुए संघर्षो में रियाज अहमद नाम का शख्स घायल हो गया। इसी स्थान पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
रिपोर्टो के मुताबिक, इन संघर्षो का फायदा उठाकर क्षेत्र में छिपे हुए आतंकवादी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार