श्रीनगर: श्रीनगर में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर का एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गया। हमले में पुलिसकर्मी की बेटी भी घायल हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के अंचार इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी और उनकी बेटी पर गोलीबारी की।
सूत्रों के अनुसार, “इस हमले में पुलिसकर्मी और उनकी बेटी को गोली लगी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हमले से बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।”
एक सूत्र ने कहा, “शहीद पुलिसकर्मी की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव