जम्मू। जम्मू जिले में सोमवार को जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि यह हमला अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बटाल क्षेत्र में हुआ।
जम्मू एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह हमला सुबह के समय हुआ। आतंकवादियों का सामना करने के लिए अतिरिक्त सेना भेज दी गई है।”
जीआरईएफ, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का प्रमुख कैडर इकाई है जो देश में सीमावर्ती सड़कों का निर्माण और रखरखाव करती है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव