एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, जो अभी अपनी आनेवाली फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में बिजी हैं, बहुत जल्द लव-कुश रामलीला कमेटी के लीला मंच पर नजर आ सकते हैं।
लव-कुश रामलीला कमेटी की रामलीला जो शुरुआत से ही रिकॉर्ड बना रही है, के दशहरा के दिन रावण-वध के कार्यक्रम में जॉन अब्राहम अपनी उपस्थिति दिखाने वाले हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड सितारे कमेटी के मेहमान रह चुके हैं, जबकि इस साल जॉन अब्राहम की बारी है।
लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस बार दस दिवसीय लीला मंचन के लिए हमलोगों ने युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी है और हमने यहां अलग-अलग दृश्यों के लिए अलग-अलग स्टेज का निर्माण किया है।
इतना ही नहीं, पूरे दस दिन की रामलीला की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, जो यू-ट्यूब पर उपलब्ध होगा। बता दें कि लव-कुश रामलीला कमेटी की इस बार मंचित होने वाली रामलीला में बॉलीवुड की कई अहम हस्तियां अनूप जलोटा, शंकर साहनी, रजा मुराद, बिंदु दारा सिंह, रूपा दत्ता, विशाल कंवर, अवतार गिल, शाहबाज खान, सुरेंद्र पाल, मुकेश ऋषि, जगदीश कालीरमण, रवि किशन, शीबा, अमिता नांगिया, मानिनी मिश्रा, असरानी, अमन वर्मा, प्रेरणा द्विवेदी, शोभा विजेंद्र, जितेन्द्र ‘साबू’, अनुपम श्याम आदि भी नज़र आयेंगे।
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत