✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

‘जहान-ए खुसरो’ में पीएम मोदी के संदेश पर सैयद अफसर अली निजामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे’

नई दिल्ली, 2 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ में हिस्सा लिया था। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह कमेटी के चेयरमैन सैयद अफसर अली निजामी ने रविवार को बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने दरगाह कमेटी की ओर से तकरीबन ढाई हजार रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तारी के प्रबंध पर बयान दिया।

सैयद अफसर अली निजामी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तारी के प्रबंध पर बयान कहा कि अपनी मन्नत मांगने के लिए हजरत निजामुद्दीन दरगाह में दिल्ली ही नहीं बल्कि, बाहर से भी लोग आते हैं। लोग दरगाह शरीफ में रोजा भी इफ्तार करते हैं। हर साल दरगाह कमेटी की तरफ से दरगाह आने वाले रोजेदारों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाती है।

वहीं, ‘जहान-ए-खुसरो 2025’ कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा अमीर खुसरो की परंपरा का स्वागत करने को लेकर सैयद अफसर अली निजामी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा है ठीक कहा है। हजरत अमीर खुसरो बड़ी शख्सियत थे। उन्होंने प्यार मोहब्बत सबक सभी को दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने में भाईचारे का भी संदेश दिया। इस पर उन्होंने कहा कि रमजान का महीना सबसे खूबसूरत और सबसे अच्छा महीना है। इस महीने के अंदर अल्लाह की तरफ से हमेशा रहमतें बरसती हैं। इसमें हमेशा खुशहाली और कामयाबी आती है। सभी रोजा रखने वाले मुसलमान भाई बहनों को इसमें खुशी मिलती ही मिलती है, साथ में और भी जो हमारे भाई हैं जैसे हिंदू या और भी मजहब के जो लोग हैं वो भी इसे बहुत मानते हैं।

पीएम मोदी का संदेश सबका साथ सबका विकास क्या ये सही है? इस सवाल के जवाब में सैयद अफसर अली निजामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई या किसी भी धर्म के लोग हों, सभी के लिए के काम करते हैं।

क्या आम मुसलमान प्रधानमंत्री के विरोधी हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने भी अच्छा काम किया था। पीएम नरेंद्र मोदी भी अच्छा काम कर रहे हैं। मुसलमान कोई विरोधी नहीं है। कुछ लोग हैं जिन्होंने बदनाम कर रखा है।

क्या पीएम मोदी मुसलमानों के दिलों में समा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक चाहते है कि देश आगे बढ़े। विकास के कार्य हों। पीएम मोदी देश का विकास कर रहे हैं।

–आईएएनएस

About Author