नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच लोगों से अपने घरों से नमाज अदा करने का आग्रह करने के एक दिन बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने यहां गुरुवार को कहा कि मस्जिद 30 जून तक बंद रहेगी।
मीडिया से बातचीत में बुखारी ने कहा, “मैंने लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी और लोगों की राय लेने और मौलानाओं से सलाह लेने के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि गुरुवार के मगरेब (सूर्यास्त) से 30 जून तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।”
दो महीने से अधिक समय बाद 8 जून को ऐतिहासिक मस्जिद को खोलने के तीन दिन बाद यह निर्णय आया है।
सरकार के ‘अनलॉक 1’ के हिस्से के रूप में पहले चरण में दी गई ढील के बाद 8 जून को देश भर में शॉपिंग मॉल और कार्यालयों जैसे कई प्रतिष्ठानों को खोला गया, बुखारी ने कोरोनोवायरस के तेजी से प्रसार के मद्देनजर सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
बुखारी के सचिव अमानतुल्लाह का मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने अवैध निर्माण पर उठाए सवाल
ओडिशा : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने पुरी में किया दर्शन, कहा- ‘सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही डबल इंजन सरकार’
वक्फ कानून’ पर सुनवाई : विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’