नई दिल्ली। आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ ने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपनी तमाम चुनाव रैलियों को तुरंत प्रभाव से रद्द करें, क्योंकि जनसाधारण का जीवन चुनाव से अधिक महत्त्वपूर्ण है।
उन्होंने यहां जारी बयान में कहा है कि चुनाव वाले राज्यों सहित पूरे देश में कोरोना से चटपट मौतें हो रही है। अत्यधिक मौतों के कारण श्मसान और कब्रिस्तान अंतिम संस्कार के लिए छोटे पड़ गए है। अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज के लिए बेड नहीं है। ऑक्सीजन और कोरोना की दवाइयों का भयावह संकट पैदा हो गया है। इसलिए देश में पहले कोरोना महामारी से निपटने की ज़रूरत है। जीवन रहेगा तो चुनाव होते राहेंगे। चुनाव के बिना भी राज्योंनक काम चल सकता है।
डॉ आसिफ ने इस मेडिकल आपात स्तिथि की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए, चुनाव से कहा है कि राज्यों में जारी चुनाव प्रक्रिया को वह स्थगित करे ताकि लोगों के जन माल की हिफाज़त हो सके। चुनाव प्रक्रिया में जो राजस्व खर्च हो रहा है, उस धन को स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार और दवाइयों के संकट को खत्म करने में उपयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि देश भयावह स्तिथि से गुज़र रहा है। देश की राजधानी में भी सुरक्षित जीवन पर संकट बढ़ता जा रहा है। डॉ आसिफ ने कहा ऐसी स्तिथि में प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करते हुए कहना चाहिए कि पहले जीवन फिर चुनाव। उन्होंने कहा कि यही भारत की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने घोषणा की कि माइनोरिटीज फ्रंट कही रैली नहीं करेगा। पार्टी की मांग है कि जहां चुनाव सम्पन्न हुए हैं उन्हें रद्द किया जाए और बाकी स्थानों के चुनाव स्थगित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले ही देर ही चुकी है अब तुरंत प्रभाव से चुनाव रोकना ज़रूरी हो गया है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार