मुंबई: अभिनेता वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू अभिनीत ‘जुड़वा-2’ ने 16 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जानकारी फिल्म के निर्माताओं ने दी। ‘जुड़वा-2’ 29 सितंबर को रिलीज हुई थी और यह डेविड धवन के निर्देशन में बनी और सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रिबूट है।
फॉक्स स्टार स्टूडियो और साजिद नडियाडवाला द्वारा समर्थित इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने शनिवार को 2.65 करोड़ रुपये बटोरे जिसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई 130.21 करोड़ रुपये हो गई ।
निमार्ताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि फिल्म ने कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर अब तक 203.33 करोड़ रुपये कमा लिए है।
वरुण ने ‘जुड़वा-2’ में सलमान द्वारा निभाए गए किरदार प्रेम और राजा को पर्दे पर दोबारा से जिंदा किया है। जैकलिन और तापसी ने करिश्मा कपूर और रंभा का किरदार निभाया है।
निर्माता के अनुसार, शाहरुख खान की ‘रईस’ और अक्षय कुमार की ‘टॉयलट-एक प्रेम कथा’ के बाद ‘जुड़वा-2’ दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई पार करने वाली 2017 की तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया