✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

WASHINGTON, Dec. 20, 2017 (Xinhua) -- U.S. President Donald Trump speaks at an event celebrating the passage of the tax bill on the South Lawn of the White House in Washington D.C., the United States, on Dec. 20, 2017. The U.S. Congress on Wednesday finally passed the Republican bill to overhaul the U.S. tax code over three decades, sending it to President Donald Trump's desk for signature, amid concerns that the change would widen income inequality and swell public debt. (Xinhua/Yin Bogu/IANS)

जेरूसलम विवाद पर ट्रंप ने दी आर्थिक मदद रोकने की धमकी

 

वाशिंगटन: जेरूसलम मुद्दे पर अलग-थलग पड़े अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा, “ये हमसे अरबों डॉलर की मदद लेते हैं और फिर हमारे खिलाफ मतदान करते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं। इन्हें हमारे खिलाफ वोटिंग करने दो। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली के ट्वीट के बाद आया है।

निकी हेली ने ट्वीट कर कहा था, “अमेरिका उन देशों के नाम लेगा, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमारे फैसले की आलोचना कर रहे हैं।”

संयुक्त राष्ट्र महसभा ने जेरूसलम मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार को आपात बैठक होने जा रही है। इससे पहले इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश हुआ था, जिस पर अमेरिका ने वीटो कर दिया था।

सुरक्षा परिषद के सभी 14 सदस्यों ने इस मसौदे के पक्ष में वोट किया था लेकिन अमेरिका ने वीटो कर दिया था।

–आईएएनएस

About Author