फिल्म ‘बागी 2’ के निर्माताओं ने अपना पहला गीत ‘मुंडियां’ जारी किया है जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पतानी अपने भांगड़े से रंग जमाते नजर आए। यह गीत एक लोकप्रिय ट्रैक ‘मुंडियां तो बच के’ का नया संस्करण है, जिसे मूल रूप से लभ जंजुआ ने बनाया था।
गिन्नी दीवान ने गीत के पंजाबी लिरिक्स को हिंदी में तब्दील किया है और राहुल शेट्टी ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। संदीप शिरोडकर ने संगीत का रीमिक्स किया है।
इस पंजाबी तड़के के आधुनिक संस्करण में टाइगर के इंटेंस लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। दूसरी ओर, दिशा पटानी ने अपने हॉट अंदाज और अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया है।
न सिर्फ इस गाने, बल्कि कुछ दिनों पहले जारी किए गए फिल्म के नवीनतम पोस्टर ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया था, जिसमें टाइगर और दिशा ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
हाल ही में रिलीज हुए ‘बागी 2’ के ट्रेलर ने टाइगर के प्रशंसकों को फिल्म के प्रति खासा उत्साहित कर दिया और परिणामस्वरूप फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित ‘बागी 2’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’