मुंबई| टेलीविजन अभिनेत्री ने एक कास्टिंग डायरेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस ने निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि पहली सूचना रिपोर्ट 26 नवंबर को वसोर्वा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे संग दो साल से रिलेशनशिप में रहे हैं।
आरोपी ने शुरुआत में अभिनेत्री संग शादी करने का वादा किया था, मगर बाद में वह मुकर गया।
वर्सोवा के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर ने आईएएनएस को बताया, “अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड पर शादी के बहाने से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिसके साथ वह दो साल से रिश्ते में थीं। हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की है। छानबीन जारी है। गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया