लॉस एंजेलिस: ग्रीक-अमेरिकी संगीतकार टॉमी ली ने अपने 21 वर्षीय बेटे ब्रैंडन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
झगड़े के दौरान टॉमी के होंठ पर चोट लगने से खून निकलने लगा।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने सोमवार शाम कैलिफोर्निया के कैलाबास स्थित टॉमी के घर पर हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
अधिकारियों ने कहा कि अभिनेत्री पामेला एंडरसन के बेटे ब्रैंडन पुलिस की जांच में संदिग्ध हैं और वह पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
टॉमी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “जब मेरे बेटे ने मुझ पर हमला किया, उस समय मैं अपनी मंगेतर के साथ बेड पर था। मैंने उससे घर से निकल जाने के लिए कहा और उसने मुझ पर प्रहार कर मुझे अचेत कर दिया। वह पुलिस की गिरफ्त से भाग गया। यह सच है।”
इस ट्वीट से पहले टॉमी ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उनके होंठ सूजे नजर आ रहे थे, हालांकि तुरंत ही उन्होंने इसे हटा दिया।
सेल्फी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “मेरा दिल टूट गया है। आप अपने बच्चों को सब कुछ दे सकते हैं, जिसकी चाहत वह अपनी पूरी जिंदगी में कर सकते हैं और फिर भी वे आपके खिलाफ हो जाते हैं। बहुत बढ़िया ब्रैंडन..शाबास बेटे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’