मुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 2.6 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
74 वर्षीय अभिनेता जिन्होंने ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘ब्लैक’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्में दी हैं, उनके प्रशंसकों की संख्या शाहरुख खान (2.4 करोड़) सलमान खान (2.2 करोड़) आमिर खान (2.0 करोड़) प्रियंका चोपड़ा ( 1.6 करोड़) और दीपिका पादुकोण (1.7 करोड़) से ज्यादा है।
अमिताभ बच्चन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( 2.8 करोड़) से थोड़ा ही पीछे हैं।
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपनी इस उपलब्धि के लिए प्रशंसकों को बधाई दी।
महानायक ने ट्वीट किया, “और यह संख्या 2.6 करोड़ के जादुई आंकड़े पर आ गई। धन्यवाद ट्विटर।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी