बढ़िया ख़बर! बच्चों के लिए एक नई खुशखबरी है! डिज्नी एक्सडी अपने नए टीवी शो “डक टेल्स” को दुबारा लाने की सोच रहा है।डिज्नी के अनुसार, “डक टेल्स”, 2017 की गर्मियों में दुबारा आ सकता है।
जो लोग 80 के दशक में पले बड़े हैं उनको मालूम होगा की 1987 में आयी वॉल्ट डिज्नी सीरीज और डिज्नी लीजेंड कार्ल बैंक्स के करैक्टर की क्या एहमियत थी, “डक टेल्स” एक बार फिर से आने की सम्भावना में है। अमीर जंगली बत्तख़ स्क्रूज मैकडक, उसके भतीजे डोनाल्ड, और स्क्रूज की मुसीबत बढ़ाने वाले परपोते ह्युई, डेवी, और लुए के कारनामों पर आधारित है।
इसके अलावा स्क्रूज की नौकरानी की पोती वेबिगैल “वेबी” वंदेरकख और मिस्स बेकली जैसे कलाकारों को भी शामिल किया गया है।
डिज्नी एक्सडी ने हमेशा कहा था कि “डक टेल्स”, 2017 में ज़रूर वापसी करेगा, लेकिन अब उसने घोषणा भी कर दी है कि इस शो को 2017 की गर्मियों में हमारी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा गर्मियों का समय बच्चों के लिए एकदम सही समय है जब सारे बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां हो जाएँगी। डिज्नी एक्सडी ने शो को प्रमोट करने के लिए एक छोटा सा टीज़र विडियो भी रिलीज़ किया है।
नीचे आप देख सकते हैं वह टीज़र विडियो।
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी