ओम कुमार, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के नतीजे के मुताबिक NSUI ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव का पद जीत लिया है NSUI अध्यक्ष पद समेत तीन बड़े पदों को हासिल करने में कामयाब रही, अध्यक्ष पद की रेस में NSUI के रॉकी तुसीद ने ABVP के रजत चौधरी को हराया है।
एबीवीपी को डुसू चुनाव में बड़ा झटका लगा है,ABVP सिर्फ सेकेट्ररी पद जीत पाई,वोटों की गिनती के शुरु के दौर मे ABVP ने चारों पदों पर बढ़त बनाई हुई थी, बाद में NSUI ने बडी़ बढ़त बनाई ,2014 से एबीवीपी डूसू पर काबिज़ थी पर 2017 में एनएसयूआई का राज डूसू पर चलेगा ।
4 साल बाद एनएसयूआई नें डूसू चुनाव में वापसी की हैं, NSUI पिछले 4 साल से हार का सामना करती आ रही हैं,पिछले साल के चुनाव में जॉइंट सेक्रटरी के पद पर NSUI के मोहित गरीड़ ने जीत हासिल की थी ।
और भी हैं
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव