रोम : सेरी-ए लीग क्लब साम्पडोरिया ने अपने लेफ्ट-बैक जोस डोडो रोडोल्फो पिरेस रिबेरियो के ऋण करार के तहत सांतोस में शामिल होने की पुष्टि की है। डोडो इस साल बाकी बचे सीजन के लिए सांतोस में शामिल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इटली क्लब ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में बताया कि इस ऋण करार में सांतोस के पास डोडो को खरीदने का विकल्प भी शामिल है।
यूरोपीय ट्रांसफर विंडो 31 जनवरी को समाप्त हो गया था, लेकिन ब्राजीलियाई ट्रांसफर विंडो दो अप्रैल तक खुला रहेगा और इसके तहत ही साम्पडोरिया तथा सांतोस के बीच डोडो को लेकर सौदा संभव हो पाया है।
ब्राजील की अंडर-17 टीम के लिए डोडो ने मैच खेले हैं। इस टीम ने दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप जीती थी। डोडो पिछले दो साल से साम्पडोरिया में शामिल हैं, लेकिन कोच मार्को गियामपाओलो की टीम में वह फिट नहीं हो पाए और इसलिए इस सीजन में वह टीम के साथ एक भी मैच नहीं खेल पाए।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार