मुंबई: ‘गोलमाल अगेन’ में तब्बू के साथ काम कर चुके अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि उनके साथ काम करना सम्मान की बात है। तब्बू के 46वें जन्मदिन पर शनिवार को नील ने उनके साथ की एक तस्वीर साझा की।
इसके साथ नील ने लिखा, “सबसे खूबसूरत तब्बू को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। भगवान आपको सारी खुशियां दें। आपके साथ काम करना सम्मान की बात है। सभी आपसे प्यार करने लगते हैं।”
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी का दूसरा सीक्वल है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर