चेन्नई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया तेलुगू हिट ‘पल्लीचूपुलु’ के तमिल रीमेक में नजर आएंगी। हालांकि रीमेक का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
इसकी पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशक सेंथिल वीरासामी ने आईएएनएस से कहा, “हां, हमने तमन्ना का नाम तय कर लिया है। हम अन्य कलाकारों के भी नाम तय करने की प्रक्रिया में हैं।”
फिल्म का निर्माण गौतम वासुदेव मेनन करेंगे। इसकी शूटिंग साल के आखिर से शुरू होने वाली है।
‘पल्लीचूपुलु’ साल 2016 की सफल तेलुगु फिल्म है, जिसकी समीक्षकों ने भी सराहना की है। इसका निर्देशन थारून भास्कर दस्यम ने किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’