भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बाॅलीवुड एक्सट्रेस अनुष्का से लम्बे रिलेशनशिप के बाद 11 दिसम्बर 2017 में शादी की थी। आज कोहली 31 साल के हो गए हैं और वह अपनी पत्नी अनुष्का के साथ इस खास दिन को एंज्वाॅय कर रहे हैं। लेकिन अनुष्का से पहले भी कोहली की जिंदगी में कई सारी लड़कियां आई। हालांकि उनमें से एक अनुष्का ही थी जिसे उन्होंने अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया। आइए जानते हैं अनुष्का के अलावा उन महिलाओं के बारे में जिनसे रिलेशनशिप में रह चुके हैं कोहली
1. Sakshi Agarwal
तमिल फिल्म जगत में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाने वाली एक्सट्रेस साक्षी अग्रवाल के साथ कोहली रिलेशनशिप में रह चुके हैं। साक्षी बेहद खूबसूरत है और उसने बेंगलुरु में माॅडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि दोनों के बीच ये रिलेशनशिप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।
2.Sarah-Jane Dias
भारतीय एक्ट्रेस, होस्ट, वीडियो जाॅकी और पूर्व ब्यूटी क्विन सारा-जेन डायस से भी कोहली रिलेशनशिप में रह चुके हैं। सारा ने वर्ष 2007 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। सारा और कोहली की मुलाकात एक पार्टी में दोस्त ने करवाई थी। इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए लेकिन बाद में दोनों का रिलेशन खराब होता चला गया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।
3.Izabelle Leite
तलाश से बाॅलीवुड में कदम रखने वाली ब्राजीज की माॅडल इजाबेल लिटे से भी कोहली के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थी। 16 और पुरानी जींस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी इजाबेल ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली से अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था कि विराट उसके पहले भारतीय दोस्तों में से है। उन्होंने डेट करने की बात भी कबूली थी। इजाबेल ने कहा था कि वह और कोहली दो साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन हम इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे।
4.Tammanah Bhatia
तमन्ना भाटिया को भारतीय सिनेमा में बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में माना जाता है। लेकिन इसी के साथ ही तमन्ना और कोहली के रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थी। तमन्ना ने 15 साल की उम्र में चांद सा रोशन चेहरा से बाॅलीवुड में कदम रखा था। एक ऐड शूट के दौरान तमन्ना और कोहली एक दूसरे के करीब आए थे जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें बेहद चर्चित रही। लेकिन दोनों ने कभी भी इस रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’