नई दिल्ली| तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल द्वारा 18 विधायकों को बागी अन्नाद्रमुक नेता टी.टी.वी दिनाकरन के प्रति निष्ठा रखने पर दल-बदल विरोधी कानून के आधार अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद राव ने नई दिल्ली में राजनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।
राव सोमवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।
विपक्षी दलों और असंतुष्ट अन्नाद्रमुक विधायकों ने राज्यपाल से तुरंत ही सदन में बहुमत परीक्षण कराने की मांग की है। हालांकि राव ने अभी यह फैसला नहीं लिया है कि मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी को शक्ति परीक्षण के लिए कब कहा जाए।
राव के मंगलवार दोपहर चेन्नई के लिए लौटने की संभावना है, जहां वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधानसभा सत्र बुलाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय