ल्हासा : तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में सोमवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीईएनसी के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र शैतोंगमोइन काउंटी था। भूकंप आठ किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।
कुछ कच्चे घरों में दरारें आईं हैं और काउंटी में जानवरों के आश्रय भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सुदूर गांवों की स्थिति की फिलहाल जानकारी नहीं है।
–आईएएनएस
और भी हैं
चमोली में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन ने ली 8 लोगों की जान, बचाव अभियान समाप्त
मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोलीं- जीते जी कोई नहीं बनेगा बसपा का उत्तराधिकारी
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की