तुर्की सीरियल काफी हिट
Ertugrul Gazi नाम से फेम कमाने वाला तुर्की सीरियल काफी हिट माना गया है। इसको पसंद करने वाले लोग भारत में भी पाए गए है। लोगों ने इस सीरियल की काफी सहराना की है। इतना ही नहीं मुस्लिम बहुल राज्य कश्मीर में इस सीरियल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कश्मीरी अपने नवजात के नाम ‘अरतुगरुल’ (ertugrul ) रख रहे है। जिसने उसमानी सल्तनत की नीव रखी थी।
आउटलुक में प्रकाशित एक रिपोर्ट में, डॉ सुहैल नाइक सलाहकार बाल रोग विशेषज्ञ के हवाले से कहा गया, “मेरे विभाग में Ertugrul अक्सर सामने आने वाला नाम है। सर्दियों के दौरान कश्मीर में Ertugrul टोपियां ट्रेंड कर रही थीं, लेकिन उस समय मैं फैशन के इस आधार को समझ नहीं पाया। लेकिन अब मैंने भी इसे देखना शुरू कर दिया और मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। ”
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे