चेन्नई :
तृषा कृष्णन न ने लॉकडाउन के दौरान घर पर तैयार किए “होममेड पाव भाजी”
दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तृषा ने लॉकडाउन के दौरान घर पर तैयार किए गए पाव भाजी का जमकर लुफ्त उठाया। तृषा कृष्ण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस लजीज व्यंजन की एक तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “होममेड पाव भाजी।”
Read More: शाहरुख ने लॉकडाउन से मिली सीख का खुलासा किया
https://www.instagram.com/p/B_zRNH0HHaq/?utm_source=ig_web_copy_link
‘पोंनियिन सेलवन’, ‘रांगी’, ‘सुगर’ और ‘राम’ में नजर आएंगी
तृषा ने दक्षिण भारतीय सुपरस्टार मोहनलाल को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी, जो गुरुवार को 60 साल के हो गए।
उन्होंने मोहनलाल के साथ वाली अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “मेरे सबसे बेहतरीन इंसान और अभिनेता को जन्मदिन मुबारक हो।”
अभिनय की बात करें, तो तृषा कृष्ण के पास फिलहाल कई सारी परियोजनाएं हैं। वह ‘पोंनियिन सेलवन’, ‘रांगी’, ‘सुगर’ और ‘राम’ में नजर आएंगी।
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे