सियोल: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के प्रतिनिधि गुरुवार को वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया पहुंचा था।
यह दल उत्तर कोरियाई दौरे के नतीजों को अमेरिका के साथ साझा करेगा।
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के अध्यक्ष चुंग ईयू-योंग ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के हवाले से कहा कि प्योंगयांग बैलिस्टिक मिसाइल सहित अपने सभी सैन्य गतिविधियों को रद्द करने का इच्छुक है।
दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी की प्रमुख सुन्ह हून ने कहा कि राष्ट्रीय खुफिया सेवा भी इस दौरे पर चुंग के साथ है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी के मुताबिक, चुंग प्योंगयांग दौरे के नतीजों को प्रत्यक्ष रूप से अमेरिका के उच्च अधिकारियों के साथ साझा करेंगे।
वह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हर्बर्ट मैक्मास्टर और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात कर सकते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी