नई दिल्ली| दिल्ली संस्कार आश्रम स्थित बाल गृह में सभी बच्चों के कोविड-19 टेस्ट कराए गए हैं। इन बच्चों में से एक बालक और तीन बालिकाएं कोरोना से संक्रमित पाई गईं। इन चारों बच्चों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।
संस्कार आश्रम परिसर में स्थित यह आश्रम महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत आते हैं। यहां अनाथ, बेघर और जरूरतमंद बच्चों को बाल कल्याण समिति की सिफारिशों के आधार पर रखा जाता है।
बालकों के संस्कार आश्रम में करीब 25 बच्चे रह रहे हैं, जबकि बालिकाओं के संस्कार आश्रम में करीब 42 बच्चियां रह रही हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना से संक्रमित बच्चों का बेहतर इलाज एवं देखभाल किया जा रहा है। सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है और वे स्वस्थ्य हो रहे हैं।
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बालक एवं बालिकाओं के संस्कार आश्रम स्थित बाल गृह का औचक दौरा कर वहां रह रहे बच्चों को दी जा रही सभी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बालगृह के रसोई घर का निरीक्षण कर स्वच्छता और पोषक आहार की जांच की।
गौतम अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को तय मानकों के अनुसार भोजन दिया जाए और भोजन के पोषक तत्वों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
लॉकडाउन के दौरान मंत्री राजेंद्र पाल गौतम अपने विभिन्न विभागों के वृद्धाश्रम, चाइल्ड केयर होम एवं अन्य सभी संस्थानों का दौरा कर वहां दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
औचक निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने संस्कार आश्रम में रह रहे बच्चों को दी जा रही सभी बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से उन्हें दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बात की और वहां के स्टाफ के बर्ताव, खाने-पीने व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि दोनों ही बाल गृहों में बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाला खाना दिया जा रहा है। स्वास्थ्य वर्धक संतुलित आहार दिया जा रहा है। बच्चों मनोरंजन की सुविधाएं जैसे टीवी आदि भी उपलब्ध है और कोरोना के खतरे को देखते हुए उन्हें सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।”
बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाला साफ सुथरा पोषक आहार दिया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रसोई में जाकर खाने की सभी वस्तुओं का बारीकी से जांच पड़ताल की। अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को खाना तय मानकों के हिसाब से दिया जाए और भोजन के पोषक तत्वों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार