नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) ने आज नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में एक विशेष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्य सचिव, श्री नरेश कुमार ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का दौरा करने के उपरांत चंपा के पौधों का पौधरोपण किया। ।
इस अवसर पर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष, श्री सतीश उपाध्याय, सदस्य-एनडीएमसी, श्री कुलजीत सिंह चहल, श्रीमती विशाखा सैलानी और सचिव-एनडीएमसी, श्री विक्रम सिंह मलिक ने वरिष्ठ अधिकारियों और मॉर्निंग वॉकर्स के साथ ओक, अमलतास, मोतिया बोगेनवेलिया और पीपल इत्यादि के सैकड़ों पौधे लगाए ।
इससे पहले सुबह, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सभी स्कूलों ने भी अपने परिसरों और आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर आज विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया। इस वृक्षारोपण अभियान में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों, अभिभावकों, क्षेत्र की आरडब्ल्यूए और मार्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। एनडीएमसी के बागवानी विभाग ने इस वृक्षारोपण अभियान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए परिषद के सभी स्कूलों के इको क्लबों और पर्यावरण सोसाइटी को विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए थे।
नेहरू पार्क में ओक का पौधा रोपने के बाद, श्री उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी दिल्ली के कुल क्षेत्रफल का केवल 3% है, जिसमें इस क्षेत्र का 64.5% भूभाग हरित क्षेत्र है। इसलिए यहां की हरित संपत्ति को बरकरार बनाए रखना और उसकी देखभाल पालिका परिषद की एक बड़ी जिम्मेदारी है और हमारे बागवानी विभाग ने इसे सराहनीय तरीके से निभाया है और निभा रही है । उन्होंने आगे कहा कि हम “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रहे हैं, जिसमें प्रकृति के पारिस्थितिक संतुलन को बनाये रखने के लिए अपने पर्यावरण को प्रदूषण, धूल और गंदगी से मुक्त करना हमारा मुख्य कर्तव्य है। यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक महान आजादी होगी, जिसमें वे स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त वातावरण में सांस लेने के लिये समर्थ हो।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य , श्री कुलजीत सिंह चहल ने नेहरू पार्क में पीपल का एक पौधा लगाने के बाद सुझाव दिया कि नई दिल्ली क्षेत्र में हाल ही में 30 मई को आई भारी आंधी और बारिश के कारण उखड़े पेड़ों की भरपाई के लिए प्रतिपूरक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि एक क्षतिग्रस्त पेड़ के बदले पीपल सहित कम से कम दस पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने पालिका परिषद द्वारा शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने के लिए आरडब्ल्यूए और मार्किट एसोसिएशन से आग्रह भी किया।
पालिका परिषद के सचिव श्री विक्रम सिंह मलिक ने नई दिल्ली क्षेत्र के मॉर्निंग वॉकर्स, आगंतुकों और निवासियों से दैनिक जीवन की गतिविधियों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की अपील की, ताकि परिषद क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने आरडब्ल्यूए, एमटीए, के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, पार्कों, उद्यानों, स्कूलों, अस्पतालों, बाजारों, गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक कचरे को खत्म करने के लिए पालिका परिषद द्वारा शुरू की गई पहल में शामिल होने का आग्रह भी किया।
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा