नई दिल्ली| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार तड़के आग लग गई, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल के हताहत क्षेत्र से सुबह करीब 5.15 बजे एक कॉल से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना क्षेत्र के पास एम्स अस्पताल के एक डमी कमरे में चिंगारी और धुआं देखा गया।
उन्होंने कहा कि आसपास के सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
ठाकुर ने कहा कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है और न तो कोई हताहत हुआ है और न ही किसी व्यक्ति को कोई चोट आई है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच अभी भी जारी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव