नई दिल्ली| दिल्ली के जंहागीरपुरी में हनुमान जंयती की शोभायात्रा के जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार के बवाल, विरोध के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी/थाना प्रभारी को अवगत कराएं, जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
गौतमबुद्धनगर पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जंहागीरपुरी में बवाल के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील, पैदल मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं।
“इसी के तहत मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में, जुलूस वाले मार्गो, हिस्ट्रीशीटरों पर गहनता के साथ पेट्रोलिंग करते हुए दृष्टि बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है।”
फिलहाल दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हालात अभी सामान्य हैं। यह घटना कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5-5:30 बजे हुई थी। इसी के साथ दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ-ईस्ट डिस्टिक में भारी फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि इन इलाकों में पिछली बार की तरह महौल खराब न हो।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी बयान जारी कर कहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा