नई दिल्ली| यहां ऑक्सीजन समर्थित इकाइयों के साथ बुराड़ी ग्राउंड को 1000 बिस्तरों वाले कोविड सुविधा केंद्र में बदलने की तैयारी चल रही है। दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इस अस्थायी कोविड केंद्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि कार्य की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को मैदान का दौरा किया। जल्द ही सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। बुराड़ी में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संत कृपालु आश्रम का दौरा किया। यहां कोरोना रोगियों के लिए जो 1000 बेड स्थापित किए जा रहे हैं, उनमें ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा, “संसाधनों को बढ़ाने के लिए, हम इस मैदान को 1000 बेड की सुविधा वाला ऑक्सीजन युक्त केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं। हम वायरस से युद्धस्तर पर लड़ रहे हैं। सुरक्षित रहें, और प्रोटोकॉल का पालन करें। हम इसमें एकसाथ हैं।”
दिल्ली सरकार के मुताबिक, बुराड़ी स्थित संत निरंकारी आश्रम में 1000 बिस्तर वाला कोविड केंद्र लगभग तैयार है। अगले कुछ दिनों में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए आम लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
सत्येंद्र जैन ने सभी अन्य संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, कंपनियों से आगे आने और समर्थन करने की अपील है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को कोविड के खिलाफ इस युद्ध को जीतने के लिए सभी की मदद चाहिए।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य पंजीकृत श्रमिकों को 5-5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से कुल 2,10,684 निर्माण श्रमिकों को ये राशि प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से अबतक 1,05,750 श्रमिकों के बैंक खातों में 52.88 करोड़ रुपयों की सहायता राशि दी जा चुकी है। शेष लोगों को आने वाले दिनों में ये सहायता राशि भेज दी जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार