नई दिल्ली | दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, हल्के बुखार के बाद पिछले हफ्ते मैंने अपना टेस्ट करवाया, जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आया। लेकिन मैं असहज महसूस कर रहा था। इसके बाद मैंने दोबारा अपना टेस्ट करवाया। इस बार रिजल्ट पॉजिटिव आया।
उन्होंने कहा कि वो एक हफ्ते से क्वारंटीन में हैं। उन्होंने उन सबसे टेस्ट करवाने और अपने आप को अलग-थलग करने की अपील की है जो उनके संपर्क में पिछले कुछ दिनों में आए थे।
दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में कोरोनावायरस का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले यहां एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार