नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दो महीने से अधिक समय बाद डीजल का दाम 72 रुपये लीटर से नीचे आया है। पेट्रोल का भाव घटकर 77.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो नौ अगस्त के बाद का सबसे निचले स्तर है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.10 रुपये, 79.04 रुपये, 82.62 रुपये और 80.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.93 रुपये, 73.79 रुपये, 75.36 रुपये और 76.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपये लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था।
पेट्रोल का भाव नौ अगस्त को दिल्ली में 77.06 रुपये लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपये लीटर हो गया था।
दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे, कोलकाता में 17 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 17 पैसे प्रति लीटर।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक