✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में कोरोना से अब तक 3806 मौत, एक लाख से अधिक ठीक हुए

दिल्ली में कोरोना से अब तक 3806 मौत, एक लाख से अधिक ठीक हुए

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना से अब तक 3806 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। हालांकि इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक एक लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ भी हुए हैं। शनिवार को दिल्ली में 450 बेड का एक और कोरोना समर्पित अस्पताल भी शुरू कर दिया गया है। शनिवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 29 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3806 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1142 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में अभी तक सामने आए कुल 1,29,531 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 1,13,068 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में 12,657 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 7339 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। दिल्ली में कुल 704 कंटेनमेंट जोन है।

उधर शनिवार को ही दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शनिवार को 450 बेड का नया सरकारी अस्पताल का शुरू कर दिया गया। फिलहाल यह अस्पताल पूरी तरह से कोराना के उपचार को समर्पित रहेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल का उद्घाटन किया।

चिकित्सा की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में अभी 250 और बेड की व्यवस्था की जानी है। 250 बेड और जोड़े जाने के बाद यह 700 बेड का अस्पताल बन जाएगा। हालांकि कोरोना संकटकाल में यह अस्पताल एक को कोविड समर्पित अस्पताल की तरह काम करेगा और यहां फिलहाल शुरू किए गए सभी बेड पर कोरोना रोगियों का उपचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन करने में मुझे आज बेहद खुशी हो रही है। कोविड की वजह से और कुछ अन्य व्यस्तता के कारण मैं व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ सका। आज यह 450 बेड शामिल करने से दिल्ली में कोविड के लिए 450 और बेड उपलब्ध हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, बीते एक महीने में हमने कोरोना पर विजय पाई है यह कहना सही है, लेकिन हमने यह लड़ाई जीत ली है अभी ऐसा कहना सही नहीं होगा। कोरोना मृत्यु दर कम हुई है। कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। रिकवरी बड़ी है। यह सब कुछ लोगों की मेहनत डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत का नतीजा है। इसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं।

–आईएएनएस

About Author