नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 427 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,549 के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।
विभाग ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी के भी मौत होने की खबर नहीं आई है, जिसके चलते मरने वालों की संख्या फिलहाल 64 ही है।
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कम से कम 106 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “दिल्ली में अब तक कम से कम कोरोनावायरस के 1,362 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,123 मामले सक्रिय हैं।”
जिन 64 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 55 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।
शनिवार को यहां 384 मामलों के होने की पुष्टि की गई थी, जबकि रविवार को 427 मामलों ने अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा