नई दिल्ली | दिल्ली के हौज खास इलाके में फंसी सात कश्मीरी लड़कियों को सिविल सोसाइटी के सदस्यों की मदद से वापस कश्मीर भेज दिया गया है। लड़कियों ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे परेशान हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं। लड़कियों ने शिकायत की थी कि उनके मकान मालिक ने पहले ही उनसे किराया ले लिया है और वे अपने घरों से दूर रहना सहन नहीं कर सकती हैं।
मकान खाली करने के लिए मकान मालिक के लगातार दबाव डालने के कारण लड़कियां परेशान थीं।
ये लड़कियां विभिन्न विषयों में शिक्षा प्राप्त कर रह हैं। उनके घर लौटने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।
एक समाज सेवक शकीलुर रहमान ने कहा, “वीडियो देखने के बाद हमारी टीम ने लड़कियों से संपर्क किया, कश्मीर में अधिकारियों से संपर्क किया और उनसे अनुमति ली।”
रहमान ने कहा कि असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने उन्हें आवश्यक मंजूरी दिलाने में मदद की।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन