नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में रात भर हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिन में भी बारिश जारी रहने की संभावना है।
बारिश के बीच राजधानी का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का समान्य तापमान है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “दिन में आमतौर पर बदली छाई रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।”
सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में कुल 77.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि आद्र्रता का स्तर 98 फीसदी रहा।
वहीं, एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 27.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल