नई दिल्ली : पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए शास्त्री नगर, सरोजिनी पार्क, गीता कॉलोनी में 7 नवंबर 2021 को सुबह 8:30 बजे एक “साईकिल रैली” का आयोजन किया जा रहा है। दीपक जगोत्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( पूर्व ) इस रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर एक कानूनी हेल्प डेस्क भी लगाया जाएगा। सुखमंच थिएटर की ओर से एक “नुक्कड़ नाटक” का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर कंवल जीत अरोड़ा, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम मनन, विशेष सचिव, नमृता अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सायमा जमील, सचिव पूर्वी जिला प्राधिकरण भी रैली में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे l
i
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा