दिल्ली:भागीदारी जन सहयोग समिति एवं इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजीनियर्स ( इंडिया ) दिल्ली स्टेट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में, दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रमुख भागीदारी में तथा मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र की प्रमुख मीडिया भागीदारी में 3 मार्चको आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में देश की ग्यारह अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की गरिमामय उपस्थिति होगी। पूरा कार्यक्रम महिलाओं के प्रति हिंसा रोकथाम एवं समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम में अभी तक जिन 9 वाईस चांसलर , एक कॉलेज प्रिंसिपल एवं एक निदेशक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देने के लिए अपनी स्वीकृति दी है वे है
प्रोफेसर सुदेश छिकारा कुलपति बी पी एस महिला विश्वविद्यालय हरियाणा , प्रोफेसर एस.के. सिंह कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान , प्रोफेसर रमेश गोयल कुलपति दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) दिल्ली , प्रोफेसर धनंजय जोशी कुलपति दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय दिल्ली , प्रोफेसर जी.के. थपलियाल, एसएम (सेवानिवृत्त) कुलपति एस.वी. सुभारती विश्वविद्यालय , प्रोफेसर आई के भट्ट कुलपति मानव रचना यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर पी के शर्मा कुलपति लिंगयास विद्यापीठ , प्रोफेसर परमा नंद प्रो वाइस चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर संगीता बंगा प्रो वाइस चांसलर मानव रचना यूनिवर्सिटी, डॉ. साधना त्यागी प्राचार्या एस पी एम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय एवं डॉ . प्रणव मिश्रा निदेशक लिंगया ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा