नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में देश की कुल आबादी का केवल दो प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन यहां देश भर में दर्ज कुल कोरोनोवायरस मामलों का 12 प्रतिशत है।
केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में ज्यादातर लोग विदेशों से आते हैं और वहीं से ये संक्रमण आया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में भारत की कुल आबादी का केवल दो प्रतिशत है, लेकिन देश भर के कुल कोविड-19 मामलों में से 12 प्रतिशत दिल्ली में हैं। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है। विदेशों से आने वाले लोग यहां आए और वे संक्रमण लेकर आए थे। शुरू में लोगों को क्वारंटीन में नहीं रखा गया था। इसलिए दिल्ली बुरी तरह प्रभावित हुई।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि निजामुद्दीन मरकज से आए मामलों के कारण भी दिल्ली बुरी तरह प्रभावित हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में लगभग 1,900 कोरोनोवायरस के मामले हैं, जिनमें से 26 मरीज आईसीयू में हैं और छह वेंटिलेटर पर हैं।
उन्होंने कहा, “कल्पना कीजिए कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया गया होता तो और अधिक लोग संक्रमित होते..कल्पना करें कि यदि 3,000 लोगों को आईसीयू या 2,000-2,500 को वेंटिलेटर की जरूरत है। हमारे पास आईसीयू या वेंटिलेटर की इतनी संख्या नहीं है। इटली, स्पेन या अमेरिकी को देखें, उन देशों में उपकरण पर्याप्त नहीं थे और लोग मर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
केजरीवाल ने कहा कि “यह चिंताजनक है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है .. हम सभी को अनुशासन में रहना होगा।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि शनिवार को आए सभी 186 नए मामले लक्षणहीन थे। “उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें कोरोनावायरस का संक्रमण है। यह अधिक चिंताजनक है।”
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जो सरकार के राहत शिविर में भोजन वितरित कर रहा था, वह भी कोरोना से संक्रमित था, लेकिन उसे इ, स बारे में बिलकुल पता नहीं था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं यह मान रहा हूं कि खाद्य वितरण केंद्र में वही लोग आ रहे हैं, जो पहले आ रहे थे, इसलिए सभी के तेजी से परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, हमारे खाद्य वितरण स्थलों पर काम करने वाले और वितरण करने वाले सभी लोगों का भी तेजी से परीक्षण होगा।”
अब तक 77 रेड जोन दिल्ली में बन चुके हैं।
“कंटेनमेंट जोन में रैंडम टेस्टिंग की गई थी। जहां कुछ में से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया था, वहीं कुछ में अधिक मामले सामने आए थे।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कंटेनमेंट जोन से कोई भी बाहर नहीं जा सकता है या कोई बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता है, लेकिन फिर भी लोग जोन के अंदर आ-जा रहे हैं।
“जहांगीरपुरी की तरह, यहां एक ही गली में एक ही विस्तारित परिवार के सदस्य रहते हैं। गली को सील करने के बावजूद उन्होंने वहां आना-जाना बंद नहीं किया था।”
जहां केन्द्र सरकार ने सोमवार से कुछ क्षेत्रों में ढील देने का निर्णय लिया है, वहीं दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह सभी जिलों में सख्ती से बंद का पालन करेगी, क्योंकि यहां के सभी 11 जिले कोरोनावायरस हॉटस्पॉट हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती