नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि देश में कोरोना के मामलो में अब भी इजाफा हो रहा है। हालाकि कुछ कमी जरूर अाई है।लेकिन कई राज्यो में अब भी स्थिति बेकाबू हे। बिहार और तेलंगाना के हालात खराब है। आसिफ ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से आग्रह किया है। कि वो इसको रोकने के लिए पूरे देश में कम से कम 2 दिन का साप्ताहिक लॉकडॉउन रखे। जिससे कि इसको रोकने में मदद मिल सके।
गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में थोड़ी कमी आई। मंगलवार को 24 घंटे में आए नए मामलों की संख्या 53,601 रही. इससे पहले के कुछ दिनों में रोजाना 60 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे थे। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22.68 लाख से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक मौतों की संख्या 45,257 हो गई है। कोरोना पर मोदी का 72 घंटे का फॉर्मूला:प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा- सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 राज्य इसे अपना लें तो हालात बदल सकते हैं
जबकि आज प्रधानमंत्री ने कहा- शुरुआती 72 घंटे में ही संक्रमण की पहचान कर लेते हैं, तो संक्रमण धीमा हो सकता है, यह बात लोगों तक पहुंचानी होगीप्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से बात की और कहा कि प्रकोरोना संक्रमण को पहचानने और रोकने में मदद मिल रही है। एक्टिव केस का प्रतिशत कम हुआ है। रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। इसका मतलब यह है कि हमारी कोशिशें कामयाब हो रही हैं। सबसे अहम यह है कि लोगों के बीच भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ा है, डर का माहौल भी कम हुआ है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार